धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
बच्चों ने एक के बाद एक दमदार प्रस्तुतियों से मोहा मन
कुल्लू। ब्रह्म ऋषि मिशन स्कूल जरड़ का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में ब्रह्म वादिनी कृष्ण कांता महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में कनाडा की चितन्य ज्योति महाराज ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में देश मेरा रंगीला, मेरे बांके बिहारी लाल, धना रे धना गुलाबी सरारा, मेरे घर राम आएंगे जैसे गानों पर दमदार प्रस्तुतियों से समा बांधे रखा। समारोह में स्कूल की अध्यक्ष एवं प्रबंधक स्वयं प्रभा परिवरजिका ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और स्कूल की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी का धन्यवाद किया।