सतीश ठाकुर
मंडी। जिला मंडी के गोव गागण क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। आज 9 जनवरी 2026 को लगभग साढ़े चार बजे गांव गागण, डाकघर काहणी, तहसील थलौट, जिला मंडी (हि.प्र.) में अचानक आग भड़क उठी।
आग की इस घटना में रूपलाल, नरेंद्र कुमार पुत्र सोहन सिंह तथा टेक सिंह, इंद्र सिंह पुत्र भुक्क व बेली राम पुत्र इंद्र सिंह की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की चपेट में आकर कुल 10 कमरों की दो मंजिला 5 गोशालाएं जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। इनमें दो-दो चारपाइयां और तीन स्टील पेटियां भी जल गईं।
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी पशु की जान का नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी भी रिहायशी मकान को आग की चपेट नहीं आई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों की मदद से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार आगजनी से प्रभावित पांच परिवारों को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक-एक अदद तिरपाल और कंबल राहत सामग्री के तौर पर प्रदान किए गए हैं। शेष राहत सामग्री शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2026 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs