मनाली। नववर्ष व क्रिसमस मनाने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल पर्यटकों से भरे रहेंगे। क्रिसमस से पहले वीकेंड पर 21 दिसंबर से ही पर्यटकों का हिमाचल पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा जो जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा।
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए मनाली, शिमला, धर्मशाला, कुफरी, कसोल, तोष, नारकंडा, कसौली, चायल, तीर्थन, सराज, जेजैहली, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए सबसे अधिक इंक्वायरी आ रही है। प्रदेश के कई होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों के हिमाचल पहुंचने की संभावना के चलते होटल कारोबारियों और ट्रैवल ऐजंसियों ने विशेष तैयारी शुरू कर दी हैं। करीब 15 से 20 दिन चलने वाले सीजन के लिए होटल संचालकों ने अतिरिक्त स्टाफ का बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है। ट्रैवल एजेंट्स अतिरिक्त गाड़ियों का बंदोबस्त कर रहे हैं ताकि पर्यटकों को लाने ले जाने और साइट सीन के लिए गाड़ियां उपलब्ध करवाई जा सकें। क्रिसमस और नववर्ष की पार्टी के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
पर्यटन नगरी मनाली के होटल संचालक अनिल कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में इंक्वायरी आ रही है। बड़े होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग भी हो गई है। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचाने की संभावना के चलते पर्यटन कारोबारी भी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं सराज के होटल व्यवसाई सतीश ठाकुर के अनुसार 21 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक पर्यटाकों की संख्या बढने की उम्मीद है।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2024 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs