कनाडा में खालिस्तानियों का मंदिर में घुसकर हिंदुओं पर हमला
मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए
सतीश ठाकुर
मंडी।
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर हिंदुओं पर हमला बोला है। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। इसी बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस पूरी घटना पर निराशा व्यक्त की है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग खालिस्तानी झंडों के साथ मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं। ये लोग झंडों के डंडों से लोगों को पीट रहे हैं। ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कनाडा में कानून-व्यवस्था के नाम की कोई चीज ही नहीं है। वहां, कोई सुरक्षा गार्ड या पुलिसकर्मी नजर नहीं दिख रहा है, ऐसे में कनाडा पुलिस पर भी खालिस्तानियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर के भीतर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू.कनाडाई भक्तों पर हमला करने के बाद, पीएम जस्टिन ट्रूडो व कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्य ने हिंसा की निंदा की। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कनाडा में सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलिवरे ने कहा कि ऐसे हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। कनाडा के सभी लोगों को शांति से अपने धर्म का पालन करना चाहिए। ओटावा स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि हमने हिंदू सभा मंदिर, ब्रैम्पटन के साथ सह.आयोजित कांसुलर शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक घटना देखी है। दूतावास ने बताया कि स्थानीय सह.आयोजकों के पूर्ण सहयोग से हमारे वाणिज्य दूतावासों द्वारा आयोजित किए जा रहे रेगुलर कांसुलर कार्यों में इस तरह की बाधा को देखना काफी निराशाजनक है। दूतावास ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं।