भोले राम ठाकुर।
नगवाईं। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के नगवाईं क्षेत्र के कलंगार में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत समरसता प्रमुख देवेंद्र कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में समाज में समरसता, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द और आपसी सहयोग से ही एक मजबूत समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नगवाईं के प्रधान श्याम लाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक एकजुटता को समय की आवश्यकता बताया।
हिंदू सम्मेलन समिति के संयोजक मनोहर लाल ने जानकारी दी कि सम्मेलन में नगवाईं क्षेत्र की छह पंचायतों के देव समाज की समितियों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी युवक मंडलों, महिला मंडलों एवं स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में एकल अभियान की बहनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर नगवाईं की छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
सम्मेलन में डॉ. राजकुमार, राजमल, संजीव, ओत राम, बलदेव और यशपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वाध्याय परिवार से समाजसेवी सोहन लाल कपूर की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में संजय ठाकुर ने उपस्थित सभी लोगों का सम्मेलन में भाग लेने पर धन्यवाद किया।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2026 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs