कुल्लू। देव श्रीबड़ा छंमाहू के नव निर्मित देव रथ की प्रतिष्ठा समारोह के बाद देव श्रीबड़ा छंमाहू क्षेत्र की तीन पंचायतो के हरियानों की सुख समृद्धि के लिए 25 गाँवों के भ्रमण पर निकले हैं। देव श्रीबड़ा छंमाहू के मूल स्थान दलियाड़ मंदिर से शुरू हुई यात्रा का 24 दिसंबर को समापन होगा। यह जानकारी देवता के पुजारी धनेश गौतम,कारदार मोहन लाल,देव कमेटी के सचिव शेर सिंह मास्टर ने दी। नए देव रथ में सोने का टोप, सोने का घागरा, सोने के भव्य हार के अलावा सोने के जमाण पर बड़ा छंमाहू 11 दिनों में तीन पंचायत के 25 गावों में पंहुच कर जहाँ हारियानों की समस्या का समाधान करेगें वही ग्रामीण भी गांव गांव में पधारने पर देव श्रीबड़ा छंमाहू का भव्य स्वागत कर रहे हैं। इस भव्य देव यात्रा के तीसरे दिन आज देव श्रीबड़ा छंमाहू लारजी पंचायत के धामण गाँव में पहुंचे, जहाँ ग्रामीणों ने देवता के आगमन से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और कल देव श्रीबड़ा छंमाहू बंजार विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु लारजी में लाव लश्कर के पंहुचेगे। यहां पहुंचने पर जहां लारजी के ग्रामीण बड़ा छंमाहू से आशीर्वाद लेंगें वहीं सराज, द्रंग तथा सैंज वैली के लोग भी इस यात्रा में शामिल होकर देव श्रीबड़ा छंमाहू से आशीर्वाद लेगें। ब्रह्मा विष्णु महेश सहित छरूदेव शक्ति वाले देव श्रीबड़ा छंमाहू नए देव रथ में विराजमान होने के बाद फगवाणा, ओडीधार,नाउली,शलैउडी, चकुरठा, घोरली, जैणी, अरखली, खराल,कोटला, धाराखरी, धारा, दली, धारला,डोघर, पढ़ारनी, शउला, धामण व लारजी आदि गावों की परिक्रमा पर निकले है। देव श्रीबड़ा छंमाहू से आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि 2 महीनों में संपूर्ण हरियानों ने श्रमदान कर देवरथ सहित करोड़ों के हार श्रृंगार का निर्माण किया और अव गांव-गांव में देवता के पधारने पर जग समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव-गांव में फूलों की बारिश तथा आतिशबाजियों के साथ देव श्रीबड़ा का स्वागत करने में ग्रामीण कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सृष्टि के रचयिता देव श्रीबड़ा छमाहूं के दर्शन के लिए भारी जनसैलाव उमड़ रहा है । दलियाड़ मंदिर में लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। नव निर्मित देव रथ सृष्टि के रचयिता देव श्रीबड़ा छमाहूं से आशीर्वाद लेकर हजारों लोगों ने पूण्य कमाया और बड़ा छंमाहू के दरवार में हजारों लोगों ने अपनी समस्याएं रखी और पूर्ण करने का आग्रह किया। देव श्रीबड़ा छंमाहू जिला कुल्लू में एकमात्र ऐसे देवता है जिसका मुख्य मोहरा सहित सभी मोहरे सोने के हैं और इसके अलावा सोने का टोप, सोने का घाघरा, सोने के हार और सोने के जमाण है। बताते चलें कि हारियानों ने अंशदान देकर इतिहास रचा है। देव श्रीबड़ा छंमाहू हिमाचल प्रदेश के पहले देवता है जिनके जमाण भी सोने के है। बड़ा छंमाहू की कृपा से हरियान भी खूब फल फूल रहे हैं और हारियानों ने श्रद्धा से अंशदान देकर पुण्य कमाया है। बता दें कि बीते दो माह में घाट के दौरान दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी भेंट लेकर देव श्रीबड़ा छंमाहू के मूल स्थान दलियाड़ मंदिर में पहुंचे और श्रद्धा से सोना चांदी और नगद राशि भेंट की। इस जग समारोह में जहां देवी-देवताओं का भव्य मिलन हुआ वहीं दूर-दूर से रिश्तेदार भी इस जग समारोह में भाग ले रहे हैं। बहरहाल गांव-गांव में फूलों की बारिश तथा आतिशबाजियों के साथ देव श्रीबड़ा छंमाहू का भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2024 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs