कुल्लू में चिट्टा/ड्रग के खिलाफ छेड़ा जागरूकता अभियान
उपायुक्त कुल्लू ने बजौरा और जरड़ से की अभियान की शुरूआत
दिसंबर माह में 28 पंचायतों और नगर निकायों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
जिला कुल्लू में चिन्हित संवेदनशील पंचायतों में चिट्टा/ड्रग के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया। व्यापक अभियान पूरे दिसंबर माह चलेगा । उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने अभियान को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा तथा जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जरड में आयोजित दो विभिन्न कार्यक्रमों में जिला में 'चिट्टा' (नशीले पदार्थों) के दुरुपयोग के खिलाफ एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की 28 ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं में दिसंबर माह के भीतर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि यह अभियान 2 दिसंबर 2025 को तपोवन, धर्मशाला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित छठी राज्य स्तरीय एनकोर्ड समिति बैठक के संदर्भ में व्यापक रूप से आरम्भ किया गया है।
जिला कुल्लू की 28 पंचायतों/एमसी क्षेत्रों को ड्रग एक्सपोज़र में उच्च संवेदनशील लाल क्षेत्र के रूप में दर्ज किया गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने विशेष स्तर पर अभियान की योजना बनाई है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध संदेश प्रभावी ढंग से प्रत्येक स्तर तक पहुँच सके। इसके लिए प्रशासन ने जिला में नशा निवारण पर व्यापक जागरूकता व्याख्यानों के माध्यम से चिट्टा पर करारा प्रहार किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि ये अभियान चिन्हित संवेदनशील पंचायतों और शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं, विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को नशे के दुष्प्रभाव, सामाजिक-आर्थिक नुकसान तथा नशा-निवारण उपायों के बारे में जागरूक किया जा सके।
उपायुक्त सभी से इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ सत्यव्रत वैद्य ने चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव विड्रॉल सिम्पटम्स तथा नशे पर निर्भरता की समस्या जैसी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सीय उपचार के बारे में जानकारी दी।
एसएचओ भुंतर इशांत सैन ने मादक पदार्थों के उपयोग से निपटने के लिए पुलिस की भूमिका तथा संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी।