कुल्लू। ज़िला मुख्यालय कुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय बाल मेले के समापन अवसर पर ”शाम ए ग़ज़ल” कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में डॉ महेश शर्मा की सुरीली आवाज ने समाँ बांधा, मंच संचालन कुल्लू के सुप्रसिद्ध मंच संचालक सुन्दर श्याम महन्त ने किया। डॉ महेश शर्मा संगीत प्रवक्ता डाइट ने ”शाम ए ग़ज़ल” की शुरूआत ”राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले“ से की इसके बाद उन्होने अपने होठों पर सजाना चाहता हूं , आज जाने की जिद ना करो, दिल बहलाता नहीं आ भी जा, बेवफा यूं तेरा मुस्कुराना याद आने के काबिल नहीं है गाकर खूब बाहवाही लूटी इसके अलावा श्यामलाल हांडा द्वारा रचित आपकी आंखों के हम कायल हुए व स्वरचित यह जरूरी नहीं की हर बात हम जुबां से कहें गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उनके साथी कलाकारों तबला वादक अमित महंत, बांसुरी पर निशांत गौतम, गिटार के साथ आदिल शर्मा व मरकस पर जीत राणा की धुनों ने भी खूब समां बांधा।
डाइट कुल्लू द्वारा समग्र शिक्षा के तहत करवाया गया समारोह के समन्वयक अजीत बोद्ध ने जानकारी देते हुए बताया की इस आयोजन में सात शिक्षा खण्डों के लगभग 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 6 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों को तीन वर्गों में प्रतियोगिता करवाई गई। 6 से 8 आयु वर्ग 8से 11 और 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में 28 तरह की प्रतियोगिता करवाई गई। सफल आयोजन के लिए विभिन्न कॉमेटीज़ में 35 अध्यापकों को प्रतिनियुक्त किया था।
डाइट प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। उपनिदेशक उच्च शिक्षा, उप निदेशक गुणवत्ता व जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अमर चौहान ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सबका स्वागत किया। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथी के द्वारा इनाम दिए गए अंत में कुल्लू के विशेष नृत्य लालड़ी के द्वारा समारोह का समापन हुआ।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2024 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs