कुल्लू। आगमिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल का वार्षिक उत्सव अटल सदन ढालपुर के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर स्कूल के मेधावी विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया।मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, ग्राम पंचायत मौहल की प्रधान इशरा ठाकुर, उपप्रधान राजू ठाकुर बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। स्कूल की डायरेक्टर और प्रधानाचार्या अनूप शर्मा, चेयरमैन कैलाश शर्मा ने अतिथियों को कुल्लूवी मफलर व टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर साल भर की गतिपिधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्त्ुत कर खूब बाहवाही लूटी। बच्चों ने दिल छोटा सा, हर घड़ी बदल रही, आ जा रे आजा, गलती से मिस्टेक, ऑल इज़ वेल, कर हर मैदान फतेह, माँ तुझे सलाम आदि गानों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।मुख्यअतिथि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने स्कूली छात्र छात्राओं को बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए बधाई दी तथा उनका मार्गदर्शन किया।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2024 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs