अनिल कांत शर्मा
कुल्लू। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल में भी पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।
तपती गर्मी के मई महीने में पर्यटकों की संख्या में कमी हिमाचल में नेशनल हाईवेज पर चल रहे टोल प्लाजा से साफ दिखाई दे रही है। चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर स्थित टोल प्लाजाओं में इस महीने में वाहनों की संख्या में पर्यटन सीजन के दौरान सामान्य से 30 फीसदी कमी देखने को मिल रही है। मई महीने में पर्यटकों में कमी का कारण मीडिया में भारत पाकिस्तान के युद्ध की खबरें माना जा रहा है।
इन दिनों मैदानी इलाकों में गर्मी से पारा बढ़ता जा रहा है, लेकिन पर्यटक पहाड़ों का रुख करने से डर रहे है, उन्हें लग रहा है कि यदि अचानक किसी भी दिन युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो उसका असर हवाई उड़ानों और रेल यात्रा पर पड़ सकता है।
इसलिए जब तक माहौल एक तरफा नहीं दिखता तब तक पर्यटक घरों से निकलने में गुरेज कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल में जिस तरह कई जिलो के सरकारी दफ्तरों को बंब से उड़ाने की धमकी भरी मेल आ रही है, उससे भी पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर घाटी के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया है, जिस कारण कश्मीर जाने वाले पर्यटक अब हिमाचल, उत्तराखंड या नॉर्थईस्ट का रुख कर सकते है। लेकिन यदि भारत पाक युद्ध की खबरें ऐसे ही चलती रही तो हिमाचल के गर्मियों के पर्यटन सीजन पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs