मंडी में सरकार की रैली में क्या रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया ट्रैफिक प्लान
सतीश ठाकुर
मंडी। हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के तीन साल का कार्यकाल गुरुवार को पूरा होने जा रहा है और 11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में प्रदेश सरकार की ओर से जन संकल्प सम्मेलन के तौर पर बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। ऐसे में अब मंडी पुलिस ने शहर के लिए नया ट्रैफिक प्लान शेयर किया है।
ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, मंडी शहर में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। बस स्टैंड के बाहर टैक्सी और ऑटो पार्किंग को एक दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर भर में एक तरफा यातायात ही लागू रहेगा. तल्याहड़ से मंडी बस स्टैंड आने वाली सभी बसें सन्यारडी बाईपास-कैहनवाल चौक-पुलघराट होकर वन-वे चलेंगी. मंडी से तल्याहड़ बसें स्कोडी ब्रिज-जेल रोड से होकर वन-वे चलेंगी. जबकि छोटे वाहन सामान्य आवागमन कर सकते हैं। सम्मेलन में पहुंचने वाली सभी बसों का ड्रापिंग प्वांट बस स्टैंड के पास ही निर्धारित किया गया है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जनसभा में पहुंचने वाली बसों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं। बिलासपुर-सुंदरनगर रूट की बसें चक्कर से होटल वैली व्यू (ओल्ड एनएच-21) होकर पड्डल मैदान के पास यात्रियों को उतारेंगी। इसके बाद ये बसें बिंद्रावणी से यू-टर्न लेकर मलोरी टनल के आगे फोरलेन पर पार्क होंगी। कुल्लू-मनाली व पंडोह रूट बसें आईएसबीटी मंडी के पास यात्रियों को उतारेंगी और फिर पुलघराट-सब्जी मंडी-मलोरी टनल होते हुए बिंद्रावणी के आगे पार्क होंगी।