पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ का पहला स्नान, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने पहले स्नान में लगाई आस्था की डुबकी
144 साल बाद बने संयोग में डुबकी लगाने वालों का उमड़ा हजूम
सतीश ठाकुर
मंडी। सनातन धर्म के महापर्व पर प्रयागराज में पौष पूर्णिमा की पावन बेला पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर स्नान पर्व के दौरान सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 12 किमी एरिया में बने स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।