चैल–जंजैहली मार्ग पर नैनो कार खाई में गिरी, पांच युवक-युवतियां गंभीर घायल
घायल युवक युवतियां बल्ह की बताई जा रही
सतीश ठाकुर
मंडी।
चैल–जंजैहली सड़क मार्ग पर गधिमन मुहाल के नवानी मोड़ के पास वीरवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टाटा नैनो कार (नंबर एचपी 33 ई 1463) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल थीं। दुर्घटना में सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बगस्याड़ अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
घायलों की पहचान सिमरन (15), यशिका (15), तरुण (18), हिमांशु (19) और आर्यन राणा (20) के रूप में हुई है। कार जंजैहली की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार नवानी मोड़ के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त मोड़ पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और खतरनाक मोड़ों पर चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।