कॉलेज भवन और सीवरेज योजना को पूर्ण करना प्राथमिकता : विक्रमादित्य
निरमंड में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
कुल्लू। निरमंड में कॉलेज भवन निर्माण और सीवरेज योजना को सरकार प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करेगी। कॉलेज भवन निर्माण को प्रदेश के मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श के पश्चात जल्द टेंडर लगाए जाएंगे। यह बात लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य ने वीरवार को निरमंड में कही। विक्रमादित्य सिंह पीएम श्री राजमाता शांति देवी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में निरमंड में आयोजित अंडर-19 छात्र एवं छात्रा की 65वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे। उन्होंने कहा कि निरमंड की प्रस्तावित 28 करोड़ रुपए लागत की सीवरेज योजना को भी शहरी विकास विभाग जल्द सिरे चढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हमारी वेश-भूषा, रहन सहन, खान पान और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं के दल को प्रस्तुति केे 5-5 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अनेक कदम उठाए हैं और आगामी समय में भी सरकार सुधार के कदम उठाती रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मातृभाषा को प्रोत्साहन देने की अपील भी की।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आनी निरमंड क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्य पूर्ण करने और अन्य विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें आयोजकों, स्थानीय महिला मंडलों और नगर पंचायत की ओर से सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने पाठशाला में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए 51 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
इस मौके पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, एडीपीओ राज्य मुख्यालय संतोष चौहान और तिलक विजरवान एवं विभिन्न जिलों के एडीपीओ, उप निदेशक शिक्षा कुल्लू अमर चौहान एवं विभिन्न जिलों के उपनिदेशक, नगर पंचायत निरमंड के प्रतिनिधि, स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।