केलांग। जिला लाहुल-स्पीति में सर्दियों की दस्तक के बाद जिला प्रशासन ने ट्रैकिंग और अन्य पर्वतारोहण संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। मौसम की स्थिति खराब होने पर जिला में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन का खतरा रहता है। इसी स्थिति में ट्रैकिंग करना भी जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त एंव अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लाहौल और स्पीति, राहुल कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 34 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला में ट्रैकिंग और अन्य पर्वतारोहण गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
उन्होंने टूर ऑपरेटरों, गाइड और आम व्यक्तियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है। उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और अन्य लागू कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि पुलिस, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा नियमित गश्त भी करेंगे। यह आदेश सार्वजनिक सुरक्षा के हित में जारी किया गया है तथा अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा।