16 को कुल्लू में होगी गठिया की स्क्रीनिंग।
रेड क्रॉस सोसायटी और एम्स बिलासपुर के सहयोग से लगेगा शिविर।
कुल्लू। रेड क्रॉस सोसायटी जिला कुल्लू और एम्स, बिलासपुर के सहयोग से 16 नवम्बर को जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में गठिया स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी तोरूल रवीश ने दी। उन्होंने बताया कि
16 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील कि है कि समस्त जनता इस सुविधा का लाभ उठाए। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नम्बर 9317277166 पर अपना पंजीकरण पूर्व में ही कराएं।
उन्होंने कहा कि गठिया बाय एक बीमारी है, जिसमें जोड़ों में दर्द, सूजन और जकड़न होती है। गठिया बाय के 100 से ज्यादा प्रकार होते हैं। गठिया बाय सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं है। यह बच्चों, किशोरों, युवाओं और बुजुर्गों - सभी उम्र के लोगों को हो सकती है। जोड़ों में दर्द और सूजन - खासकर हाथ, कोहनी, कंधे और घुटनों में। सुबह के समय दर्द और जकड़न ज्यादा रहती है, जो एक घंटे से अधिक समय तक बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि आज के समय में नई और असरदार दवाइयों से गठिया बाय को नियंत्रित किया जा सकता है।
अगर बीमारी की समय पर पहचान कर ली जाए और सही इलाज शुरू किया जाए, तो गठिया बाय पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है। इलाज से रोगी सामान्य और सक्रिय जीवन जी सकता है।