कल चौधरी चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देंगे...
नीरज भारती ने फेसबुक पोस्ट डालकर किया डिलीट ये है पूरा मामला ....
सतीश ठाकुर
मंडी। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई चर्चा को शुरू कर दिया। नीरज भारती ने फेसबुक पर लिखा 'कल चौधरी चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। काम यदि दलालों के ही होंगे तो मंत्री बनकर क्या फायदा।' चंद्र कुमार प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री हैं व नीरज भारती के पिता है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि चंद्र कुमार ने वास्तव में इस्तीफा देने का निर्णय किया है या नहीं।
नीरज भारती ने इसके बाद सोशल मीडिया से ये पोस्ट डिलीट कर दूसरी पोस्ट डाली, ‘फिलहाल चौधरी साहब से आश्वासन मिल गया है। शुक्रवार को चौधरी चंद्र कुमार मुख्यमंत्री से मिल कर बात करेंगे, फिर देखते हैं।