के के ठाकुर।
औट। अगर कोई बालक या बालिका मुसीबत में है तो घबराने की कोई बात नहीं। टोल फ्री नंबर 1098 पर निशुल्क डायल करें आपको तुरंत मदद मिलेगी। यह जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी की सुपरवाइजर सुषमा ने शिक्षा संवाद में दी। शुक्रवार को राजकीय उच्च पाठशाला औट में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति औट द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद में स्कूल के मुख्य अध्यापक ने पाठशाला में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों व बच्चों के परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही पाठशाला में चल रही अन्य पठन पाठ्य सहगामी गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई। शिक्षा संवाद में मुख्य रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी से आए हुए प्रतिनिधियों ने बच्चों तथा अभिभावकों को चाइल्ड हेल्पलाइन से संबंधित जानकारी प्रदान की। बाल हेल्पलाइन की प्रतिनिधि सुषमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल हेल्पलाइन के तहत 0 से 18 साल तक के बच्चों को अगर कहीं भी मजदूरी करवाई जा रही है या शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है या फिर भीख मांगने को मजबूर किया जा रहा है तो तुरंत बाल हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अगर बाल विवाह या उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है तो इसमें हमें भी जागरूक होना होगा। शिक्षा संवाद में पीयूष कुमार ने भी बच्चों के अधिकारों की जागरूकता संबंधी जानकारी दी।
इसके साथ ही स्वस्थ विभाग की तरफ से आए डॉक्टर सुमित ने बच्चों को बरसात में होने वाले विभिन्न संक्रामक रोगों से बचने के टिप्स दिए। उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों का स्वस्थ की भी जांच की।
पुलिस थाना औट के एएसआई केशवराम ने बच्चों को नशे से बचाव के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से नशे जैसी प्रवृत्ति से दूर रहने का आग्रह किया। बता दें कि केशव राम ने औट स्कूल को गोद लिया है। इस अवसर पर पाठशाला के मुख्याध्यापक कृष्ण चंद, कांस्टेबल पुनीत कुमार, शिक्षक वर्ग और बच्चों के अभिभावकों सहित कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs