मंडी। बुधवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ के बैनर तले जिला मण्डी के झिड़ी में अखिल भारतीय पेंशनर दिवस बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया जिसमें 85 वर्षीय वयोवृद्ध पेंशनर बंसी लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन ने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ हैं और सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
पेंशनर दिवस पर हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि 31 दिसंबर तक प्रदेश के पेंशनरों की सभी वित्तीय देनदारियों का एकमुश्त भुगतान किया जाए अन्यथा पेंशनर सड़कों पर उतरेंगे।
इस अवसर पर पेंशनभोगी संघ खण्ड औट के त्रैवार्षिक चुनाव भी प्रदेशाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक एल०आर० गुलशन की देखरेख में करवाये गये जिसमें शारदा नंद शर्मा को अध्यक्ष, मीना शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार शर्मा को महासचिव, प्रवीण कहोल को उपाध्यक्ष (महिला विंग), प्रेमलाल को कोषाध्यक्ष, हीरा लाल को संयुक्त सचिव, नरेश कुमार को संगठन सचिव एवं रूपेंद्रा शर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शारदा नंद शर्मा और महासचिव सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसे प्रदेशाध्यक्ष एल०आर० गुलशन के नेतृत्व में पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष खुशहाल चंद नेगी, एस पी सागर, नरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यद (महिला विंग) चिंतपूर्णा,प्रदेश संगठन सचिव मनोरमा डोगरा, जिला कुल्लू पेंशनभोगी संघ के अध्यक्ष दयाल सिंह ठाकुर, महासचिव खेमसिंह हांडा, कुल्लू शहरी इकाई के अध्यक्ष तेज सिंह ठाकुर, भुंतर खण्ड के अध्यक्ष ओंकार दत्त शर्मा, मनाली के अध्यक्ष नील चंद, बंजार खण्ड के मुख्य सलाहकार अनूप मेहता, महासचिव शेर सिंह ठाकुर सहित अनेक पेंशनर मौजूद रहे।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2026 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs