सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों के आग से दहकने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिला मंडी की स्नोरघाटी की विभिन्न पहाड़ियों और जिला कुल्लू की कई पहाड़ियों में जंगलों को दहकते देखा जा सकता है। जंगलों में लगी आग से वातावरण में भी चारों तरफ धूंआ ही धूंआ फैल गया। इससे सांस से संबंधित रोगियो की भी दिक्कत बढ़ गई है।
बालू क्षेत्र की घोडात बीट में सोमवार रात को लगी आग ने भी भीषण रूप धारण कर लिया है। दो दिन से लगी इस आग में हजारों पेड़ स्वाह हो गए और दर्जनों वन प्राणी भी जल गए। स्थानीय निवासी गिरधारी लाल, लाल चंद, हेम राज, दलीप कुमार, रामनाथ और बेली राम ने बताया कि बालू क्षेत्र की घोडात बीट में दो दिन से लगी आग में हजारों पेड़ जल गए हैं। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के भरकस प्रयास किए हैं। लोगों ने विभाग से मांग की है जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए विशेष टीमें भेजी जाएं। यदि कहीं पर भी आग लगती है तो उसे बुझाने के लिए तुरंत टीम भेजी जाए।