जमीन की निशानदेही के दौरान कानूनगो पर जानलेवा हमला
कोट में वारदात, चार महिलाओं पर एफआईआर दर्ज
सतीश ठाकुर
मंडी। चच्योट तहसील के मुहाल कोट में जमीन की निशानदेही के दौरान कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार सुबह को उस समय हुई जब कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर निशानदेही प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। हमले में उन्हें बाजू में चोट आई है। पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 10 बजे कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर मुहाल कोट पहुंचे और 10:30 बजे भूमि की निशानदेही प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर वादी और प्रतिवादी दोनों पक्ष मौजूद थे। जब निशानदेही अंतिम चरण में पहुंची तो वादी प्रतिवादी पक्ष के अलावा कुछ अन्य महिलाओं ने अचानक कानूनगो हरदेव पर हमला कर दिया। जिससे उसकी बाजू में चोट लग गई। धक्का-मुक्की के दौरान हमलावर महिलाओं ने कानूनगो को सीढ़ीनुमा खेतों से नीचे धकेल दिया जिससे उन्हें बाजू में चोट आ गई। हालात बिगड़ते देख कानूनगो ने निशानदेही की प्रक्रिया रोक दी।
कानूनगो बाग हरदेव ठाकुर ने तुरंत नायब तहसीलदार और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कानूनगो के बयान कलमबद्ध किए और उनकी शिकायत पर चार महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घायल कानूनगो का मेडिकल परीक्षण भी करवा दिया गया है।
नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि निशानदेही के दौरान कानूनगो पर हमला हुआ है और पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।