सतीश ठाकुर
मंडी: सराज विधान सभा क्षेत्र के बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की तीन प्रमुख सड़कों के लिए केंद्र सरकार द्वारा सीआईआरएफ के तहत 225 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा इस स्वीकृति के लिए मैंने निजी तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इन सड़कों के स्वीकृति का निवेदन किया था। प्राथमिकता के आधार पर हिमाचल प्रदेश की सड़कों के पुनर्निर्माण और स्तरोन्नयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस बार की आपदा में मंडी–गाग्गल–चैल चौक–जंजैहली सड़क को बहुत नुकसान पहुंचा था। पूरी सड़क तहस-नहस हो गई थी। बड़ा क्षेत्र सड़क मार्ग से कट गया था। इसके दुरुस्तीकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री से बात भी की थी जिस पर उन्होंने इस सड़क के बहुत नुकसान होने की बात कही थी। अतः इसका सीआईआरएफ के तहत ही पुनर्निर्माण बेहतर तरीके से हो सकता था। इसलिए इस सड़क को सीआईआरएफ के तहत प्राथमिकता देने का निवेदन मैंने सरकार से किया था। सरकार ने इसे प्राथमिकता दी। इसके बाद में स्वयं हिमाचल के सभी सांसदों के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में साथ मैंने नितिन गडकरी से मिलकर अपनी बात रखी। इसके बाद जब प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई तो उनसे भी इसके लिए निवेदन किया। जिस पर प्रधानमंत्री ने हमें हिमाचल प्रदेश की हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। मोदी जी का कहा पत्थर की लकीर है और उन्होंने जल्दी ही इन सड़कों की स्वीकृति दिलाई जिससे अब आपदा प्रभावितों को राहत मिलेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीआईआरएफ के तहत
मंडी–गग्गल–चैल चौक–जंजैहली सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 137.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा ऊना जिले के तहत जेजों मोड़ से टाहलीवाल के लिए लिंक रोड के स्तरोन्नय के लिए 48.69 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिससे बल्क ड्रग पार्क से लगते क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हो जाएगी। बल्क ड्रग पार्क आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश की तस्वीर बदलने का एक बड़ा जरिया साबित होगा। इसके अलावा कुल्लू में ब्यास नदी पर मौहल में पिरडी से तलोगी के लिए 110 मीटर स्पैन के डबल लेन मोटरेबल ब्रिज के लिए 38.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार करेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सड़कों के सुधार से प्रदेश के आपदा प्रभावितों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी राहत मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्र से कनेक्टिविटी मजबूत होगी। यह सभी कदम प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश को लोगों को भारी राहत भी देने का काम करेंगी।इसके लिए हिमाचल प्रदेश कि लोगों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का पुनः आभार प्रकट करता हूं।
*बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन*
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र में सामुदायिक गतिविधियों, बैठकों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संचालन को और आसान बनाएगा। मजबूत सामुदायिक अवसंरचना ग्रामीण विकास की आधारशिला है और बाली चौकी क्षेत्र को इससे लंबे समय तक लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर के साथ–साथ सराज विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
*पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के लिए प्रधानमंत्री का आभार*
जयराम ठाकुर ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2019 से यह योजना चली है। तब से आज तक बिना एक भी दिन देरी के नियमित रूप से देश के अन्नदाताओं को यह सम्मान मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा किसानों को अब तक 3616 करोड रुपए प्राप्त हो चुके हैं। देश भर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 लाख 90 हजार करोड़ किसान सम्मन निधि के रूप में मिले हैं। यह आंकड़ा ही बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाएं कितनी व्यापक प्रभावी और पारदर्शी हैं। इस योजना ने देश के किसानों की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन लाया है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को जाता है।
*बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं*
जयराम ठाकुर न नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। साथियों के मध्य मंडल के सहयोगियों के भी शपथ ग्रहण पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण बिहार की जनता के विश्वास और सुशासन की पुष्टि है। इस विजय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रमुख आधार रहा है। जिनकी नीति, नेतृत्व और मार्गदर्शन ने बिहार में विकास और स्थायित्व का नया अध्याय लिखा है। बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर नरेंद्र मोदी के नीति और नेतृत्व पर मुहर लगाई है
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs