मेघ सिंह कश्यप
भुंतर, 22 नवंबर। भुंतर सुधार समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल से शिष्टाचार भेंट की। समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर टोपी व मफलर पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। उसके उपरांत भुंतर शहर की समस्याओं पर विस्तार से सार्थक चर्चा की गई। समिति ने भुंतर में लगी ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग के बारे में भी कहा कि टाइमिंग को कम किया जाए। लाइटों की टाइमिंग ज्यादा होने की बजह से लंबा जाम लग जाता है। एसपी कुल्लू ने आश्वासन दिया की इस समस्या को हल किया जाएगा। नवनियुक्त एसपी कुल्लू मदन लाल ने कहा कि पुलिस द्वारा भुंतर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। नशे के खात्मे के लिए उन्होंने कुल्लू की जागरूक जनता से भी सहयोग की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सिंथेटिक नशे की चपेट में धंसती जा रही है। चिटा तस्कर हर जगह अपने पांव फैला रहे है। जो आज के समय की सबसे बड़ी गंभीर समस्या है। कुल्लू में नशे को लेकर पुलिस विभाग एक्शन मोड पर है। पुलिस विभाग सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नई पीढ़ी को नशे से बचाने के प्रयास करेगी। एसपी मदन लाल ने भुंतर सुधार समिति के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में यथासंभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस पर गहरी चोट की जाएगी। साथ ही भुंतर सुधार समिति ने एसपी कुल्लू से भुंतर एरिया में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए भुंतर थाना में पुलिस कर्मियों को बढ़ाने की मांग भी उठाई। समिति के अधिकारियों व सदस्य का कहना है कि भुंतर एरिया बहुत ही बड़ा है। जिला का मुख्यद्वार होने से यहां ट्रैफिक की भरमार बहुत रहती है। कुल्लू - मनाली हवाई अड्डा यहां स्थित है जिला की सबसे बड़ी सब्जी मंडी भुंतर में हैं। बड़े-बड़े शोरूम के साथ बहुत से एरिया इंडस्ट्रीज में बदल चुके हैं। नशे के खिलाफ नजर रखने, ट्रैफिक कंट्रोल व रात्रि पेट्रोलिंग के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या अधिक होना अति आवश्यक है। जबकि भुंतर थाना में इस समय स्टाफ की कमी बहुत चली है। इस मौके पर समिति के संस्थापक मेघ सिंह कश्यप, प्रधान रोशन लाल, वाइस चेयरमैन मनीष कौण्डल, उप प्रधान नीना घई, महासचिव अनील धीमान, सह सचिव झावे राम, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, प्रवक्ता नीलम घई, सलाहकार मीना जसवाल, सदस्य बविता आदि उपस्थित रहे।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs