कुल्लू। कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर शामीनाला में गाड़ी पार्क करने को लेकर दो व्यक्तियों में हुई लड़ाई में एक की मौत हो गई। मृतक चालक पंजाब का बताया जा रहा है। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार की जगतसुख पंचायत के शामीनाला में सवारियां उतारकर सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने को लेकर दो व्यक्तियों में कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार रात 9ः00 बजे के बाद पंजाब से पर्यटकों को लेकर आई दो गाड़ियों के चालकों ने सवारियां उतारकर अपने वाहन सड़क किनारे पार्क किए थे। दोनों अपनी गाड़ियों में बैठकर शराब पी रहे थे। इतने में एक स्थानीय निवासी गुलशन वहां आया और उनसे उसकी बहस हो गई। मामूली कहासुनी के बाद पंजाब के चालक ने उसे थप्पड़ मारा। गुलशन ने भी उसे लात मारी, जिससे वह लुढ़ककर नीचे मकान के लेंटर पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि चालक बलजीत सिंह मान (47 वर्ष) पुत्र सरदार जोगिंदर सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार को एक झगड़े में उसके साथी चालक बलजिंद्र सिंह (41) पुत्र दर्शन सिंह चंडीगढ़ सेक्टर-14 को लात मारी जिससे वह करीब 20 फुट नीचे लेंटर पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि आरोपी फरार है। आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू भेज दिया
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs