कुल्लू। युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू की ओर से आज जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन सूत्रधार कला संगम, कुल्लू में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश सेन ने किया।
युवा उत्सव के तहत सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, चित्रकला (विषय– Nasha Mukt Yuva / Youth for Healthy Lifestyle), भाषण (विषय– Emergency Period and Violation of Constitution in India तथा Safeguarding Democracy and Democratic Values), कहानी लेखन, कविता लेखन सहित अनेक प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
जिला के विभिन्न संस्थानों—सूत्रधार कला संगम, आइडियल पब्लिक स्कूल बाशिंग, बॉयज़ स्कूल ढालपुर, गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर, क्रिएटिव हैंड्स आर्ट स्टूडियो बाशिंग, अकैडमी आदि—के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 65 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भरे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
युवा सेवा एवं खेल विभाग के अनुसार प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगी, जबकि तीन चयनित टीमें राष्ट्रीय युवा उत्सव, दिल्ली (12 जनवरी 2026) में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल में डॉक्टर सूरत डॉ. निशांत गौतम, सूत्रधार कला संगम के संगीत गुरु विद्या सागर, जिम ट्रेनर एवं संचालक जय कोच, संजय शुक्ला (टेबल टेनिस कोच), बालकृष्ण (खेलो इंडिया वॉलीबॉल कोच), शानु आदि मौजूद रहे। आयोजन में विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs