सतीश ठाकुर
मंडी। गोहर उपमंडल की परवाड़ा पंचायत के ज्वाल गांव में मंगलवार दोपहर बाद अचानक लगी आग ने एक परिवार की खुशियों को राख में बदल दिया। अनूप सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ज्वाल डा परवाड़ा का छह कमरों का स्लेटपोश मकान देखते ही देखते जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि साथ लगती गौशाला भी इसकी चपेट में आ गई, जिसमें बंधी तीन गाय व पांच बकरियां जिंदा जल गईं। घटना के वक्त अनूप सिंह का चार वर्षीय पोता लोकेश मकान के अंदर ही था। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह दरवाज़ा तोड़कर उसे बाहर निकाला, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की चीख सुनकर लोग अंदर भागे और जान जोखिम में डालकर उसे बचाया गया।
पंचायत प्रधान जितेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पूरी संपत्ति कुछ ही देर में स्वाह हो गई। कांग्रेस नेता महेंद्र ठाकुर ने कहा कि आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टियों और पाइपों से पानी डालते रहे, पर तब तक सबकुछ राख हो चुका था। सूचना मिलते ही तहसीलदार गोहर कृष्ण चंद ने हल्का पटवारी को मौके पर भेज दिया है और नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को त्वरित राहत देने की मांग सरकार व प्रशासन से की है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
If you need any old news please select this date then find.
If you need important news in your email please subscribe for newsletter.
©2025 Snower Samachar. All Rights Reserved. Developed by Artisans Labs