कुल्लू। बहुउद्देश्यीय भवन कुल्लू में अंतर-विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर उनके प्रभावी, समयबद्ध एवं समन्वित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान विभागवार सभी विकास योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और संबंधित विभागों से योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति तथा जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के उपरांत उन्होंने योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा तथा योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक शीघ्रता से पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय, नियमित निगरानी एवं जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अंतर-विभागीय समन्वय समिति को विकास कार्यों की गति बढ़ाने का सशक्त मंच बताते हुए अधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक में बर्फबारी के दौरान यातायात प्रबंधन एवं स्नो क्लीयरेंस को लेकर विशेष चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने, संयुक्त निरीक्षण करने, पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील स्थलों पर मशीनरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे अनाधिकृत रूप से बैठे दुकानदारों को हटाने, पार्किंग स्थलों की स्पष्ट मार्किंग करने तथा कसोल, मणिकर्ण और बरशैणी क्षेत्रों में भी उपयुक्त पार्किंग स्थलों के चयन हेतु विशेष प्रयास करने को कहा।
उपायुक्त ने एनएच-305 के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस तैनाती सुनिश्चित करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क सुधार एवं रखरखाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने “अपना विद्यालय” कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारियों को अपनाये विद्यालयों में नियमित भ्रमण कर बच्चों का मार्गदर्शन करने तथा शैक्षणिक भ्रमण (एजुकेशनल टूर) योजनाओं को प्रोत्साहित करने को कहा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को अपने अपने कार्यालयों में सैनिटेशन एवं क्लीननेस ड्राइव आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला के सभी एसडीएम को उपमंडलमें स्तर पर कंबाइंड अवेयरनेस कैंपेन आयोजित कर सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में क्लाथ में निर्माणाधीन ब्लाइंड स्कूल एवं मेंटल रिटार्डेड हाउस के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने, जिला में अत्यधिक वर्षा से हुए भूस्खलन के कारण सड़कों पर आए मलबे को शीघ्र हटाने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुँचने वाले रास्तों एवं संपर्क सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, ताकि राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इसके साथ ही शहरी निकायों में ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने तथा असुरक्षित पेड़ों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने पर भी बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कुल्लू में भी एंटी चिट्टा वॉकाथॉन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने इस संबंध में पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त हॉट-स्पॉट क्लियरेंस को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने, जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करने तथा डंपिंग साइट्स पर विशेष फोकस रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, सहायक उपायुक्त जयबन्ती ठाकुर, एसडीएम कुल्लू निशांत ठाकुर,एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रोहित शर्मा, आरटीओ राजेश भंडारी, कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी कुनाल शर्मा, सेना,बीआरओ, आईटीबीपी सहित सभी विभागों के वरिष्ट अधिकारी शामिल रहे ।