हिमाचल में चुनाव होते है तो कांग्रेस दस सीटें भी हासिल नहीं करेगी : जयराम
सुजानपुर में सैनिक दिवस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम
सतीश ठाकुर
मंडी। हमीरपुर जिला के सुजानपुर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में चुनाव होते है तो कांग्रेस पार्टी को दस सीटें भी नहीं मिलेंगी। प्रदेश कांग्रेस के मिशन लोटस के आरोपों पर जयराम ठाकुर ने कहा कि वैसे तो हमने तो हाथ डाला ही नहीं , कांग्रेस सरकार पर उन्हीं के लोगों ने ही हाथ डाला था। कांग्रेस के विधायकों ने नेतृत्व को चुनौती दी, इसका कारण यह था कि नेतृत्व सबको साथ लेने के चलने में सक्षम नहीं था। इससे बड़े शर्म की बात क्या होगी कि कांग्रेस के 6 विधायक ही सीएम का साथ छोड़कर चले गए और सरकार में रहते हुए भी पार्टी राज्य सभा का चुनाव हार गई और लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस सिर्फ सभी चारों सीटें नहीं हारी बल्कि सीएम भी अपना हलका नहीं बचा पाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम नैतिकता के आधार पर बात करें और अपनी गारंटियों को याद करें। 300 यूनिट बिजली देने की बात कांग्रेस ने चुनाव के दौरान कही थी और उसी के आधार पर प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जनमत दिया था। बिजली सबसिडी छोडने के सीएम सुक्खू के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब पीएम के रसोई गैस पर सब्सिडी छोड़ने के आवाहन पर कांग्रेस ने नही छोडी थी। लेकिन बिजली की सब्सिडी छोड़ने के लिए बीजेपी विचार करेगी लेकिन कांग्रेस की गारंटी को पूरा करना बीजेपी का काम नही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार 2 साल में नौकरी नहीं दे पाई है। बावजूद इसके डेढ़ लाख नौकरियां समाप्त कर दी गई। जो नौकरी देने का फायदा जनता से किया गया था उसे भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने डीजल टैक्स पानी का टैक्स टॉयलेट टैक्स आदि लगाकर जनता को परेशान करने का काम किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपनी गारंटियों के विपरीत काम किया है। यह सरकार अपनी कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई सरकार ने 2 साल का जश्न मना लिया लेकिन जनहित में कोई खास कार्य नहीं किया है।